4 करोड़ कीमत वाले 600 फ्लैट बुकिंग खुलते बिके, मुंबई नहीं अब ये शहर बन रहा अमीरों का ठिकाना
दिल्ली-एनसीआर में कई हॉट प्रॉपर्टी मार्केट हैं, जिसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, दिल्ली और गुरुग्राम शामिल हैं। हालांकि, इनमें गुरुग्राम ने प्रीमियम प्रॉपर्टी की डिमांड को लेकर सबको पीछे छोड़ दिया है। गुरुग्राम में करोड़ों कीमत के फ्लैट धड़ाधड़ बिक रहे हैं।
देश में अमीरी और गरीबी का फासला किस तेजी से बढ़ रहा है, ये प्रॉपर्टी की बिक्री से पता चल रहा है। एक ओर देश की बड़ी आबादी 30 लाख रुपये का घर भी खरीद नहीं पा रही है, वहीं, देश में एक ऐसा वर्ग भी है जो करोड़ों की प्रॉपर्टी को ऐसे खरीद रहा है, जैसे वो कोई खिलौना खरीद रहा हो। तजा मामला ग्रुरुग्राम का है। यहां पर 4 करोड़ कीमत वाले फ्लैट की बिक्री चंद दिनों में हो गई हे। रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने इसकी जानकारी दी है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने हरियाणा के गुरुग्राम में अपनी नई लक्जरी आवासीय परियोजना के 600 से अधिक फ्लैट बेच दिए हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने ‘गुरुग्राम के सेक्टर-49 में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर स्थित अपनी परियोजना गोदरेज एरिस्टोक्रेट में 2,600 करोड़ रुपये से अधिक के फ्लैट बेचे दिए हैं।
750 फ्लैट बनाएगी कंपनी
कंपनी 9.5 एकड़ में फैली इस आवासीय परियोजना में करीब 750 अपार्टमेंट बनाएगी। प्रति इकाई इनकी शुरुआती कीमत करीब चार करोड़ रुपये है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव पांडे ने कहा कि गुरुग्राम गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण बाजार है। हमें 2024 में गुरुग्राम में चार नई परियोजनाएं शुरू करने की उम्मीद है।
Also Read : Godrej Properties sells Rs 2,600 crore worth apartments in Gurugram project
इससे पहले डीएलएफ ने भी किया था कारनामा
हाल ही में रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने गुरुग्राम स्थित आवासीय परियोजना में तीन दिन के भीतर 1,137 लग्जरी अपार्टमेंट बेचे थे। प्रत्येक फ्लैट की कीमत 7 करोड़ रुपये से अधिक थी और इनकी बिक्री से कंपनी को 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का रेवन्यू मिला था। आपको बता दें कि डीएलएफ का यह प्रोजेक्ट गुरुग्राम के सेक्टर 63 में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन में स्थित है। डीएलएफ ने कहा कि लांच होने से पहले ही तीन दिन के भीतर यह परियोजना पूरी तरह से बिक गई। वहीं, गोल्फ कोर्स रोड पर DLF ने एक फ्लैट को 100 करोड़ रुपये में बेचा था।
Read By: 104 Vatika Limited had applied for the RERA registration five years after the Haryana notification in 2022 and…
Read By: 97 नोएडा (Noida) में सुपरटेक कंपनी की ओर से तैयार की जाने वाली 80 मंजिला इमारत दिवालिया घोषित…