Dwarka Expressway News: फरवरी में मिल सकता है द्वारका एक्सप्रेसवे का तोहफा, हरियाणा की सीमा में होने वाला निर्माण कार्य पूरा
Gurugram News: द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण 4 पैकेज में किया जा रहा है। इसमें 2 पैकेज हरियाणा प्रदेश की सीमा में हैं जबकि बाकी के दो पैकेज दिल्ली प्रदेश की सीमा में पड़ते हैं। पैकेज एक व दो में निर्माण कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा होने व बाकी पैकेज का काम पूरा कर लिया गया है।
हाइलाइट्स
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसका उद्घाटन कराने की चर्चा
- हरियाणा की सीमा में होने वाले निर्माण कार्य को पूरा किया गया
- CCTV लगाए जाने के लिए जारी किया गया 29 करोड़ का टेंडर
गुरुग्राम: फरवरी में शहरवासियों को द्वारका एक्सप्रेसवे का तोहफा मिलने की उम्मीद है। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पूर्व ही इस एक्सप्रेसवे को शुरू किए जाने की चर्चाएं हैं। हरियाणा की सीमा में होने वाले निर्माण कार्य को पूरा कर लिया गया है। अधिकारियों की मानें तो एक्सप्रेसवे को वाहनों की आवाजाही के लिए खोले जाने के लिए NHAI मुख्यालय से ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार है। ऐसी संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। एक्सप्रेसवे के सेफ्टी ऑडिट को पूरा कर लिया गया है और अब जल्द ही कैमरे लगाए जाने का कार्य शुरू हो सकेगा।
29 किमी लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे गुरुग्राम की सीमा में करीब 19 किलोमीटर लंबा है। गुरुग्राम में यह दिल्ली जयपुर हाइवे पर खेड़की दौला टोल प्लाजा के समीप से चौमा तक है। इस हिस्से में निर्माणकार्य व फिनिशिंग का काम पूरा कर लिया गया है। एक्सप्रेसवे पर एलिवेटेड रोड के नीचे कुछ हिस्से में वाहनों की आवाजाही जारी है। एक्सप्रेसवे के दिल्ली हिस्से में 85 फीसदी निर्माण हुआ है, बाकी निर्माण कार्य जून माह तक पूरा होने की उम्मीद है।
नितिन गडकरी से कर चुके हैं मुलाकात
जिला प्रशासन की ओर से एक्सप्रेसवे को जल्द शुरू कराने के लिए एनएचएआई अधिकारियों सें संपर्क किया गया है। स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर हरियाणा के हिस्से को शुरू कराए जाने को कह चुके हैं। बताया जा रेवाड़ी में एम्स हॉस्पिटल का शिलान्यस व द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री से समय मांगा जा रहा है। फरवरी में लोकसभा सेशन में बाद का समय मिलने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
Also Read : MCD extends deadline for geotagging property to Feb 29, 2024
सीसीटीवी लगाने के लिए टेंडर जारी
इस एक्सप्रेसवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। कैमरों की मदद से यदि कोई वाहन निर्धारित स्पीड से तेज दौड़ता है तो उसका ट्रैफिक चालान हो जाएगा। एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी लगाने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। कैमरे लगाए जाने पर करीब 29 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हर किमी पर कैमरे लगाए जाएंगे।
द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा राज्य में 2 पैकेज का काम पूरा कर लिया गया है। हरियाणा हिस्से में पैकेज नंबर 3 और 4 शामिल हैं। एनएचएआई को काम पूरा होने के बारे में बता दिया गया है। एनएचएआई के आदेश पर इसे ट्रैफिक के लिए ऑपरेशनल किया जा सकता है। फिलहाल आदेश मिलने का इंतजार है।
– तन्मय चटर्जी, प्रॉजेक्ट डायरेक्टर, एलएंडटी
लाखों लोगों को मिलेगी सुविधा
निर्माणाधीन कंपनी एलएंडटी ने अभी द्वारका एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक बंद किया हुआ है। इस पर वाहनों की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई है। वहीं गुड़गांव के हिस्से में बने एक्सप्रेसवे के शुरू होने से सेक्टर 57 से 115 तक विकसित रिहायशी कॉलोनियों और सोसायटियों को सुविधा मिल सकेगी। साथ ही सेक्टर 81 से 115 तक का ट्रैफिक इसके माध्यम से एसपीआर, सोहना या फरीदाबाद की तरफ जा सकेंगे। इस तरह फरीदाबाद या सोहना के अलावा सेक्टर 58 से 80 तक के निवासियों को ओल्ड गुड़गांव या दिल्ली जाना है तो ये एक्सप्रेस वे फायदेमंद रहेगा।
Read By: 104 Vatika Limited had applied for the RERA registration five years after the Haryana notification in 2022 and…
Read By: 97 नोएडा (Noida) में सुपरटेक कंपनी की ओर से तैयार की जाने वाली 80 मंजिला इमारत दिवालिया घोषित…